दिल्ली हत्याकांड: पंजाबी बाग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बोरी में मिला, नहीं हो पाई अभी तक शिनाख्त

Punjabi Bagh Murder
X
पंजाबी बाग में पुलिस को एक व्यक्ति का शव बोरी में मिला
Punjabi Bagh Murder: पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड मेट्रो पिलर नंबर 124 फुटपाथ के पास एक अज्ञात शव बोरे में पड़ा हुआ है।

Punjabi Bagh Murder: दिल्ली पुलिस को पंजाबी बाग के रोहतक रोड पर फुटपाथ से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव बोरी में मिलने से पुलिस इसे हत्या मानकर जांच कर रही है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शव की हालत काफी खराब है। लग रहा है कि यह हत्या काफी पहले हुई है और अब इसे यहां आकर फेंका गया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने दी यह जानकारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 मार्च को 2 बजे के आसपास पंजाबी बाग थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड मेट्रो पिलर नंबर 124 फुटपाथ के पास एक अज्ञात शव बोरे में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस मामले को दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

12 साल के छात्र ने की 14 साल के लड़के की हत्या

बता दें कि 23 फरवरी को दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके की संत रविदास गली में 8वीं क्लास के छात्र का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने हत्या करने वाले दूसरे छात्र को अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना था कि दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और जिसने हत्या की थी वह 6वीं क्लास का छात्र है। हत्या की इस वारदात को स्कूल के बाहर अंजाम दिया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story