Delhi Crime: गन प्वाइंट पर लूटपाट करने वाला बदमाश अरेस्ट, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

Delhi Crime
X
दिल्ली के सदर बाजार में लाखों की चोरी।
क्राइम ब्रांच ने गन प्वाइंट पर लूट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। आरोपी को कोर्ट ने भी भगोड़ा घोषित किया था।

Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने जून 2023 से फरार अपराधी आकाश भड़ाना को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने में हत्या के प्रयास और गन प्वाइंट पर लूट के मामले में फरार था। इसका एक सहयोगी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

गन प्वाइंट पर करता था लूटपाट

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता 13/14 जून, 2023 की मध्यरात्रि को लगभग 12 बजे अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान एक सफेद रंग की बलेनो कार में सवार दो लोगों ने मोदी मिल के पास उसे रोक लिया। गन प्वाइंट पर लेकर उसका सामान लूट लिया गया। जब शिकायतकर्ता ने एक आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने गोलियां चला दी थी और पिस्टल की बट से उसे मारा।

कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

इसके बावजूद भी पीड़ित ने अंकित नामक एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया था। उसका साथी कार लेकर भागने में सफल रहा था। तब से वह फरार था और बाद में कोर्ट भी उसे भगोड़ा घोषित कर चुकी थी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। हाल ही में मोहन कोऑपरेटिव, सरिता विहार में आकाश उपस्थिति का पता चला था।

ट्रैप लगाकर पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया। आरोपी आकाश भड़ाना हरियाणा के लकड़ापुर गांव का रहने वाला है। वह ब्याज पर पैसा देने का काम करता है। इसके साथ ही शराब का आदी है। वह पहले भी थाना सूरजकुंड, हरियाणा और दिल्ली में हत्या के प्रयास और चोट पहुंचाने के तीन मामलों में शामिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story