Delhi Chunav 2025: दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच BJP ने उतारा हिंदू प्रत्याशी, 3 विधानसभा सीटों पर खेला दांव

Delhi Elections 2025
X
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025।
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटों पर दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच हिंदू चेहरे को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने अभी तक 58 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, लेकिन इसमें किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को मौका नहीं दिया है।

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके पहले भी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। इस बार दिल्ली चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों की लिस्ट में अभी तक किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। बता दें कि तीन सीटें ऐसी भी हैं, जहां पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन उनके बीच में बीजेपी ने हिंदू चेहरे को खड़ा किया है। माना जा रहा है कि बीजेपी की कोशिश है कि दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच पार्टी वहां के हिंदू वोटर्स को अपने साथ जोड़ने का काम करेगी।

बल्लीमारान से कमल बागड़ी को टिकट

बल्लीमारान पुरानी दिल्ली की मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र है, जहां पर बीजेपी ने कमल बागड़ी को चुनाव के मैदान में उतारा है। कमल बागड़ी अभी रामनगर वार्ड से पार्षद हैं। इस सीट से 'आप' ने इमरान हुसैन को टिकट दिया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने दिग्गज नेता हारुन यूसुफ को मैदान में उतारा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये दोनों ही मुस्लिम प्रत्याशी काफी ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं। ऐसे में इनके बीच कड़ी टक्कर होगी, जिसकी फायदा बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को मिल सकता है।

सीलमपुर की सीट से अनिल गौड़ को मौका

दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट पर वहां के मुस्लिम ही किसी पार्टी की जीत और हार सुनिश्चित करते हैं। यहां से अभी तक केवल मुस्लिम उम्मीदवार को ही जीत मिली है। बीजेपी ने यहां की सीट से मौजपुर से निगम पार्षद अनिल गौड़ के ऊपर दांव लगाया है। इस सीट से 'आप' ने चौधरी जुबैर अहमद और कांग्रेस ने बागी नेता अब्दुल रहमान को टिकट दिया है। सीलमपुर की विधानसभा सीट से यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी प्रत्याशी दो विपक्षी मुस्लिम नेताओं के बीच फायदा उठा पाएंगे।

मटिया महल से दीप्ति इंदौरा पर खेला दांव

दिल्ली की मटिया महल की सीट पर भी मुस्लिम वोटरों का दबदबा है। बीजेपी ने यहां से दिल्ली बीजेपी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी और युवा नेता दीप्ति इंदौरा पर भरोसा दिखाया है। बता दें कि यहां से 'आप' ने शोएब इकबाल और कांग्रेस ने असीम अहमद को मैदान में उतारा है। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी यहां पर हिंदू वोटर्स को एकजुट करने का प्रयास करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। अगले महीने 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनावी नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी पिछले 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर है, लेकिन इस बार पार्टी सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी एक बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाने का दावा ठोक रही है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने 70 से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: Delhi BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें कपिल मिश्रा को कहां से मिला टिकट?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story