New Delhi station Stampede Railway Alert: भगदड़ के बाद 60 स्टेशनों पर बनेगी होल्डिंग एरिया, AI करेगा क्राउड मैनेजमेंट

New Delhi station Stampede Railway crowd management
X
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ को लेकर रेलवे ने भीड़ प्रबंधन की तैयारी किया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने अपनी तैयारियों को और मजबूत करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने पूरे देश में 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया तैयार करने की योजना बना रहा है। 

New Delhi station Stampede Railway crowd management: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर नई योजना पर काम शुरू कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग क्षेत्र विकसित करने की योजना बनाई है, जिससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। इसके साथ ही, क्राउड मैनेजमेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करने पर भी विचार किया जा रहा है।

60 रेलवे स्टेशनों पर बनेगा स्थायी होल्डिंग एरिया

रेलवे मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, त्योहारों और विशेष अवसरों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 60 प्रमुख स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग क्षेत्र बनाए जाएंगे। इस क्षेत्र में यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित समय तक रोका जाएगा, जिससे प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़भाड़ न हो और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सके।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है, जिससे भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बन जाती है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग जोन विकसित करने की योजना बनाई है। इससे यात्री ट्रेन के आगमन से पहले एक निश्चित क्षेत्र में रुक सकेंगे और भीड़ का प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।

AI की मदद से होगा भीड़ प्रबंधन

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए रेलवे मंत्रालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने की योजना बना रहा है। इस तकनीक की मदद से यात्रियों की संख्या को ट्रैक करने, भीड़ के मूवमेंट का विश्लेषण करने और संभावित खतरों की पहचान करने में सहायता मिलेगी।

AI आधारित कैमरे और सेंसर पूरे स्टेशन पर लगाए जाएंगे, जो यात्रियों की संख्या, उनके मूवमेंट और भीड़ के बढ़ने की स्थिति पर नजर रखेंगे। अगर किसी स्थान पर अत्यधिक भीड़ जमा होती है, तो यह सिस्टम अधिकारियों को तुरंत अलर्ट भेजेगा, जिससे समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि AI तकनीक की मदद से हमें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की पहचान करने और यात्रियों के मूवमेंट को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। इस तकनीक के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि स्टेशन पर भीड़ किसी एक स्थान पर अधिक न हो, जिससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन: अब हर किसी को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पूरी करनी होगी ये शर्त

त्योहारों और विशेष आयोजनों में होगा सबसे ज्यादा फायदा

रेल मंत्रालय का मानना है कि यह नई व्यवस्था त्योहारों, कुंभ मेले, धार्मिक आयोजनों और छुट्टियों के मौसम के दौरान बेहद उपयोगी साबित होगी। इन मौकों पर स्टेशनों पर लाखों यात्री एकत्रित होते हैं, जिससे अव्यवस्था और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह सिस्टम भीड़ नियंत्रण को लेकर एक बड़ा कदम साबित होगा। AI आधारित मॉनिटरिंग से अधिकारियों को वास्तविक समय में यात्रियों की संख्या और भीड़ की स्थिति का पता चलेगा, जिससे तुरंत कार्रवाई कर किसी भी अनहोनी को टाला जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:- NDLS Stampede: 7 साल की बेटी के सिर में घुसी लोहे की रॉड, एंबुलेंस नहीं मिली, पिता ने कहा- मुआवजा न्याय नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story