Mahila Samridhi Yojana: 'दिल्ली की हर महिला को नहीं मिलेंगे 2500 रुपये', सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने लगाया आरोप

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की महत्वाकांक्षी योजना 'महिला समृद्धि योजना' पर सवाल उठाए हैं। सौरभ भारद्वाज ने जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना को दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा धोखा बताया है, वहीं आतिशी ने इसे जुमला करार दे दिया है। नीचे जानिये दोनों नेताओं ने क्या कहा...
दिल्ली की महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपये
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर महिला को 8 मार्च से 2500 रुपये देने की गारंटी दी थी। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , अमित शाह समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने यह गारंटी दोहराई थी। अब पता चल रहा है कि मोदी की यह गारंटी भी जुमला साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि एक परिवार से एक ही महिला, जिसकी उम्र 21 साल से ऊपर की होगी, उसे यह पैसे देंगे। लेकिन, इसके लिए भी बीपीएल या राशन कार्ड होना भी जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो लाभ नहीं मिलेगा।
बीजेपी ने झूठ बोलकर बनाई सरकार
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि भाजपा ने दिल्ली में झूठ बोलकर सरकार बनाई है। महिलाओं को 2500 रुपये भी पूरे नहीं मिलेंगे। कुछ रकम देंगे, जबकि कुछ को अपने पास ही जमा कर लेंगे। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जिनके बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ है, सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा। आप नेता ने कहा कि यह सब दिखाता है कि भाजपा ने किस तरह से दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है।
झूठ और धोखे की नींव पर बनी BJP सरकार खो रही अपनी विश्वसनीयता‼️
— AAP (@AamAadmiParty) April 29, 2025
जितनी महिलाओं को ₹2500 देने की बात की जा रही है उन्हें भी पूरे ₹2500 नहीं मिलेंगे, कह रहे हैं कि कुछ रकम देंगे और बाकी का अपने पास ही जमा कर लेंगे।
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि केवल उन महिलाओं को ₹2500 की योजना… pic.twitter.com/uTgHkrTSBF
आतिशी ने भी साधा निशाना
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक्स पर शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि चुनाव से पहले मोदी जी ने गारंटी दी थी कि दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि पहली कैबिनेट में यह योजना पास होगी और 8 मार्च को पहली किस्त जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज सरकार बने 2 महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन 2500 रुपये की एक भी किस्त नहीं आई है। उनका कहना है कि पीएम मोदी की यह गारंटी भी जुमला निकली।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की आयुष्मान योजना में AAP ने खोजी खामी, प्रियंका कक्कड़ ने किया दावा