युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल : सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति का आयोजन, 21 साल से लगातार हो रहा है आयोजन

Introduction conference of Satnami boys and girls
X
सतनामी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल
सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 21 वर्षों से युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस साल चीफ गेस्ट सीएम विष्णुदेव साय होंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल परिसर कचहरी चौक में प्रदेश स्तरीय पर युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का आयोजन 7 जनवरी को रखा गया है। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के मुताबिक, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन उनकी समिति करने जा रही है। सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रायपुर में 21 वर्षों से आयोजित करते आ रहा है, इसका उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना व मन चाहा जीवन साथी चुनने का अवसर प्रदान करता है। परिचय सम्मेलन के पश्चात पारिवारिक रजामंदी के अनुसार समिति सामूहिक आदर्श विवाह भी करवाता आ रहा है।

satnami samaj

पंजीयन सुबह 9 बजे से

सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक समाज के युवक-युवतियों का पंजीयन सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाएगा। अत: इच्छुक लोगों से समय से पहले उपस्थित होने की अपील की गई है। वहीं प्रतिभागियों से 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाने को कहा गया है।

ये अतिथि रहेंगे मौजूद

इस मौके पर सतनामी समाज के राजागुरू, धर्मगुरू, गुरु बालदास साहेब और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बृजमोहन अग्रवाल, गुरू खुशवंत साहेब, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, सत्यनारायाण शर्मा होंगे। वहीं समिति के प्रदेशाध्यक्ष बहादुर बंजारे, दिनेश खुंटे, पृथ्वीराज बघेल, अंजली बरमाल, रमेश बंजारे, कृष्ण कुमार बरमाल, जितेन्द बेलक और समाज के अन्य लोग भी शमिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story