युवा विधायक ने दिखाए तेवर : क्लासरूम में टाइल्स की जगह फ्लोरिंग देख भड़के, प्रधानपाठिका की करतूत भी पकड़ी गई

MLA Sushant Shukla
X
विधायक सुशांत शुक्ला
बिलासपुर जिले के बेलतरा से विधायक चुने गए युवा सुशांत शुक्ला अपने तेवर को लेकर चर्चा में हैं। ऐसा ही एक और वाकया सामने आया है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक स्कूल के कक्षा में टाइल्स लगाने की जगह फ्लोरिंग कर दी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला अपने विधानसभा क्षेत्र के गावों में निरीक्षण कर रहे थे।

जब विधायक सुशांत शुक्ला शासकीय प्राथमिक शाला खूंटाघाट का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि, कक्षा में टाइल्स लगाने की जगह फ्लोरिंग कर दी गई है। इतना ही नही बच्चों के किचन शेड में सीमेंट की बोरी को भी रख दिया गया है। इसके बाद विधायक ने शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर और ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है

पहले ठेकेदार को हड़काया फिर अफसर से की बात

दरअसल, खूंटाघाट के शासकीय प्राथमिक शाला में मरम्मत और नए क्लास रूम का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित क्लास रूम में टाइल्स लगाया जाना था, पर ठेकेदार ने टाइल्स लगाने की जगह फ्लोरिंग कर दी। इसकी जानकारी होने पर विधायक सुशांत शुक्ला ने पहले तो ठेकेदार से फोन पर काम के संबंध में बात की और कहा- काम ठीक से नहीं करने और पूरा नहीं करने पर हैंडओवर नहीं मिलेगा। मेरे क्षेत्र में संशोधन नहीं चलेगा। इसके बाद शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी आदित्य से फोन पर मरम्मत कार्य में लापरवाही और किचन शेड में सीमेंट की बोरी रखे होने पर विधायक ने जमकर क्लास ली। निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक स्कूल से गायब मिलीं।

प्रधान पाठक की कटेगी तनख्वाह

रजिस्टर चेक करने पर प्रधान पाठक ने अनुपस्थित वाले दिन और अगले दिन की भी उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर पाया गया। विधायक ने प्रधान पाठक की लापरवाही को पकड़ लिया। बस फिर क्या था, प्रधान पाठक पर कार्रवाई करने के लिए जेडी को निर्देश दिया। इस पर जेडी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक अमृता वर्मा का वेतन काटने का आदेश जारी किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story