सक्ती पुलिस पर उठे सवाल : घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला करने वालों को खुली छूट देने के लगे आरोप

police station
X
सक्ती पुलिस पर उठे सवाल
सक्ती जिले में महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़िता ने आरोपियों को संरक्षण देने का पुलिस पर आरोप लगाया है। 

राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में महिला पर बदमाश ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना 3 मार्च की है, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

दरअसल, यह पूरा मामला चंद्रपुर थाना क्षेत्र के पेंडरूवा गांव का है। जहां पर दिन-दहाड़े घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। अज्ञात बदमाश को चंद्रपुर पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के बाद से ही इलाके में भय का माहौल है।

पीड़िता ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप

पीड़िता ने संदेही के नाम बताने के बाद भी पुलिस अब तब आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे है। पीड़िता के पति गोपाल पटेल ने बताया कि, संदेहियों के नाम बताने के बाद भी पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ करके छोड़ दिया है। पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है।

जांच टीम गठित

एसडीओपी सुमित गुप्ता ने बताया कि, पेंडरूवा गांव में महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया।मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई है। संदेहियों से पूछताछ की जा रही, पुलिस की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story