स्कूल की छत पर दिखा डिवाइस लगा गिद्ध : इलाके में फैली सनसनी, वन अमले ने किया रेस्क्यू 

Vulture with a device, roof of Atmanand school, Bhanupratappur, Forest Department, chhattisgarh news
X
डिवाइस लगे गिद्ध की तस्वीर
भानुप्रतापपुर के आत्मानन्द स्कूल की छत पर एक डिवाइस लगे गिद्ध के दिखाई देने से सनसनी मच गई। इसे लेकर लोग उत्साहित भी थे और आशंकित भी। वन अमले ने किया रेस्क्यू।

फिरोज खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के आत्मानन्द स्कूल की छत पर एक डिवाइस लगे गिद्ध के दिखाई देने से सनसनी मच गई। लोगों में उत्सुकता के साथ आशंका भी व्याप्त थी कि, कहीं ये कोई जासूसी उपकरण तो नहीं है। वहीं वन्य जीव प्रेमियों के लिए यह एक खुशखबरी थी, क्योंकि छत्तीसगढ़ में तीन दशक पूर्व से गिद्ध की प्रजाति विलुप्त हो चुकी है। ऐसे में गिद्ध का दिखना बेहद सुखद है।

गिद्ध की हालत सुस्त

गिद्ध काफी लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठा रहा। उसे देखने से लगा वह काफी सुस्त है। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जब वन अमले की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने गिद्ध का रेस्क्यू किया और रायपुर के जंगल सफारी भिजवा दिया।

हरियाणा के पिंजौर से आया है गिद्ध

डीएफओ डीपी साहू ने बताया कि, गिद्ध हरियाणा के पिंजौर से यहां पर आ गया। उसमें वहां के वैज्ञानिकों ने ट्रैकिंग डिवाइस लगाया था। उन्होंने आगे कहा कि, रायपुर में गिद्ध की जांच की जाएगी और हरियाणा वन विभाग से संपर्क किया जाएगा। इसके बाद स्थिति के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story