ग्रामीणों ने जमींदोज कर डाला मकान : मरघट की जमीन कब्जाने का आरोप लगाकर की तोड़फोड़, महिलाओं ने भी दिखाया जोश

Villagers razed the house to the ground
X
ग्रामीणों ने जमींदोज कर डाला घर
बलरामपुर जिले में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने घर मे घुसकर जमकर तोड़- फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने घर की छप्पर के साथ पुरे घर को तहस- नहस कर दिया है।

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने घर मे घुसकर जमकर तोड़- फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने घर की छप्पर के साथ पुरे घर को तहस- नहस कर दिया है। घर तोड़ने के लिए पुरुष ही नहीं बल्कि, भुईहर समाज की महिलाये भी शामिल हुई। चांदो थाना क्षेत्र के इदरीकला गांव का मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार, चांदो थाना क्षेत्र के इदरीकला गांव में भुईहर समाज के लोगों ने मरघट की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाकर घर में जमकर तोड़- फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने घर की छप्पर के साथ पुरे घर को तहस- नहस कर दिया। इस काम में पुरुष ही नहीं बल्कि, महिलाएं भी पहुंची और घर को तहस- नहस कर दिया। बताया जाता है कि, घर का मालिक लम्बे समय से वन भूमि मे काबिज था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story