नगरीय निकाय चुनाव : जनता से मिले सुझावों पर बनी घोषणा पत्र शाम चार बजे जारी करेगी भाजपा, थाीम सांग की लॉन्चिंग टाली

Urban body elections, BJP manifesto, released today, Raipur news, chhattisgarh news 
X
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज शाम 4 बजे भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।

रायपुर। भाजपा नेता और अभिनेता राजेश अवस्थी के निधन के बाद आज 12 बजे जारी होने जा रहे घोषणा पत्र के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। अब शाम 4 बजे साधारण तरीके से भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज पार्टी अपना थीम सांग भी लॉन्च करने वाली थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि, आज दोपहर 12 बजे भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली थी। लेकिन नेता और अभिनेता की मौत के बाद अब आज शाम 4 बजे यह कार्यक्रम होगा। घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भाजपा ने लोगों से सुझाव मांगा था। पार्टी ने उन सुझावों के आधार पर ही घोषणा पत्र तैयार किया है। बीजेपी ने कहा कि, घोषणा पत्र शहर के विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा।

घोषणा पत्र के लिए लोगों से मिले थे सुझाव

भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार, घोषणा पत्र समिति की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर 9111014400, ईमेल आईडी और क्यूआर स्कैनर से महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं। पूरे प्रदेश से व्हाट्सएप के जरिए 1 हजार 115, ईमेल से 310 और क्यूआर स्कैनर से 2 हजार 86 सुझाव मिले हैं।

इसे भी पढ़ें : जब मंत्री बनाने लगे चाय : महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी की चाय दुकान पर पहुंचे वित्तमंत्री ओपी, प्रचार के लिए अपनाया अनूठा तरीका

सीएम साय की मौजूदगी में जारी होगा घोषणा पत्र

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज दोपहर 12 बजे घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story