जब मंत्री बनाने लगे चाय : महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी की चाय दुकान पर पहुंचे वित्तमंत्री ओपी, प्रचार के लिए अपनाया अनूठा तरीका

Finance Minister OP Choudhary, mayor candidate Jivardhan Chauhan, tea cart, Raipur news, chhattisgarh news 
X
महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के ठेले पर चाय बनाते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर पहुंचकर चाय बनाई और लोगों को पिलाई। उन्होंने प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से अपील की।

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सोमवार की सुबह रायगढ़ से भाजपा के महापौर पद के लिए प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर पहुंचे। यहां वित्तमंत्री ने न सिर्फ चाय पी, बल्कि चाय बनाकर दूसरों को भी पिलाई।

उल्लेखनीय है कि, भाजपा ने रायगढ़ से महापौर पद के लिए अपने आम कार्यकर्ता चाय की दुकान चलाने वाले जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया है। उनके प्रचार के लिए वकत्तमंत्री ओपी चौधरी ने उन्हीं की चाय दुकान को चुना। चाय दुकान में एक मंत्री को चाय बनाते और पीते देखकर शहरवासी उनकी सादगी की चर्चा और प्रशंसा कर रहे हैं।

रायगढ़ में बनेगी ट्रिपल इंजन वाली सरकार : चौधरी

भाजपा ने रायगढ़ में इस बार महापौर प्रत्याशी के रूप में चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को टिकट दिया है। इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हरिभूमि डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि, जैसे एक चाय वाला देश को उन्नति की राह पर ले जा रहा है वैसे ही एक और चाय वाला रायगढ़ शहर को तरक्की की राह पर ले जाएगा। जनता इस बार भाजपा को भारी बहुमत से जिताएगी और यहां में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।

विकास ही भाजपा का मुद्दा : ओपी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी की जीत का भी दावा किया और कहा कि, पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। ओपी चौधरी के इस अनोखे अंदाज को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story