उल्टी-दस्त ने पसारे पांव : पहाड़ी कोरवा दो बालिकाओं की मौत, गांव में फैला डायरिया, हालात से विभाग बेखबर

Pahari Korwa girls die due to vomiting and diarrhea
X
उल्टी-दस्त से पहाड़ी कोरवा बालिकाओं की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो पहाड़ी कोरवा बालिकाओं की उल्टी-दस्त से मौत हो गई।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो पहाड़ी कोरवा बालिकाओं की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। गांव के दर्जनों लोग उल्टी-दस्त की चपेट में हैं। वहीं गांव के हालात से स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। यह मामला श्याग थाना क्षेत्र का है।

ग्रामीण सूद्धूराम ने बताया कि, श्याग थाना अंतर्गत डुमाडीह गांव सहित आसपास के गांव मौसमी बिमारियां सर्दी, बुखार, उल्टी-दस्त की चपेट में हैं। हर घर में एक व्यक्ति बीमार है। सूद्धू ने बताया कि, यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है। मितानिन भी नहीं आती हैं। गांव में दो पहाड़ी कोरवा नाबालिगों की मौत हो गई है और कई लोग बिमार हैं।

कुछ दिन पहले मलेरिया से दो आदिवासी छात्राओं की हुई थी मौत

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही बीजापुर जिले के गंगालूर पोटाकेबिन की दो आदिवासी छात्राओं की मौत हो गई थी। वहीं ब्लॉक के आश्रमों में 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं। गंगालूर सीएचसी में 20 बच्चों का इलाज चल रहा है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल भी जिले के दौरे पर पहुंचे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story