करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत : मकान बनाने के काम में लगे थे, मौत के बाद छाया मातम

police station lavan
X
पुलिस थाना लवन
बलौदाबाजार जिले के ग्राम कासियारा में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भवन निर्माण कार्य में लगे हुए थे। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम कासियारा में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। भवन निर्माण कार्य के दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दोनों भाई हादसे का शिकार हो गए। यह घटना लवन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 9: 30 बजे मृतक सोमनाथ पटेल (26) और तुकाराम पटेल (42) पिता द्वारिका पटेल मकान की छत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान लोहे का सरिया उनके हाथ में था, जिसका एक सिरा अचानक छत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट का तेज झटका लगते ही दोनों भाई छत से नीचे गिर पड़े।

झटका लगते ही छत से गिरे दोनों भाई

घटना के समय वहां एक 10 साल की बच्ची भी मौजूद थी, जो बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे दोनों भाइयों को तुरंत जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद घर में पसरा मातम

फिलहाल दोनों का शव अस्पताल में ही रखा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story