Logo
election banner
शुक्रवार की रात बारातियों से भरे बस और  ट्रक के बीच जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जहां बारातीयों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम संजय तिवारी है। वह ग्राम बेहरापारा धर्मजयगढ़ का रहने वाला था। शुक्रवार की रात सभी बारात लेकर बलरामपुर से धरमजयगढ़ लौट रहे थे। तभी पत्थलगांव के पास सुखरापारा में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक और बस के बीच जोरदार भिड़त हो गई।  इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

वहीं एक दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी थी । इस सड़क हादसे में पिता-पुत्र और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई थी । वहीं इस एक्सीडेंट से गुस्साएं लोगों ने चक्काजाम कर दिया था । वहीं आरोपी की पतासाजी में पुलिस लगातार जुटी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मुलमुला क्षेत्र के अंतर्गत कोनारगढ़ गांव निवासी रामकुमार कश्यप अपनी 3 वर्षीय नातिन का जन्मदिन मनाने के लिए परसदा जा रहा था। रामकुमार अपनी बाइक पर पत्नी शतरूपा बाई 40 वर्ष, पुत्र चंद्र प्रकाश कश्यप 19 वर्ष और नातिन को बैठाया हुआ था। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अरसमेंटा मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार सभी सड़क पर गिर पड़े। 

आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस 

जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सुचना तत्काल पुलिस को दी और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। यहां पर रामकुमार कश्यप, पुत्र चंद्र प्रकाश और नातिन की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल शतरूपा बाई का उपचार अस्पताल में जारी है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। 

5379487