आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का उद्घाटन :  जनजातीय गौरव दिवस पर सीएम साय के हाथों हुआ आगाज, देखिए LIVE 

janjatiy gaurav diwas
X
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आगाज
रायपुर में दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ सीएम साय के हाथों हो गया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के हाथों गुरुवार की दोपहर साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आगाज हो गया है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम समेत तमाम मंत्रीगण मौजूद हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार देंगे लोक नृत्य की प्रस्तुति

14-15 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य उत्सव में शामिल होने पहुंचे कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। असम के कलाकार रेट-किनॉन्ग और अरुणाचल प्रदेश का दल गेह पदम ए ना-न्यी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। असम के कारबी जनजाति के लोक नृत्य रेट-किनॉन्ग में वहां की आदिम कृषि परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाता है। अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के लोक नृत्य गेह पदम ए ना-न्यी में परंपरागत रूप से सूत कातने और बुनकरों के रूप में महिलाओं की अहम भूमिका को रेखांकित किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story