CG की बड़ी खबरें : महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग, कबीरधाम जिले के दौरे पर सीएम साय, प्रचार अभियान शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
बुधवार की बड़ी ख़बरें
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री और रायपुर मंडल के डीआरएम को भी पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा कि, सीमित ट्रेनों की लंबी प्रतिक्षा सूची होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
कबीरधाम जिले के दौरे पर सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय आज कबीरधाम जिले का दौरा करेंगे। 1 बजे हिन्दू संगम बोड़ला – सनातन हिन्दू धर्मसभा में शामिल होंगे। सीएम साय दोपहर 3 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे।
बीजेपी-कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू
बीजेपी-कांग्रेस का आज से प्रचार अभियान शुरू होगा। साय सरकार की योजनाओं को लेकर बीजेपी जनता तक पहुंचेगी। एक साल की सरकार की विफलता को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर वार्डों में प्रचार करेंगे और जनता से वोट की अपील करेंगे।
बारसूर नगरपंचायत से भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल निर्विरोध
बारसूर नगरपंचायत से भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल निर्विरोध हो गई हैं। दूसरे दल के किसी भी प्रत्याशी ने उनके खिलाफ नामांकन ही नहीं भरा। भाजपा में इस निर्विरोध नामांकन से खुशी का माहौल है।
