CG की बड़ी खबरें : नगरीय निकाय चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख, कांग्रेस ने जारी की रायपुर की सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
मंगलवार की बड़ी ख़बरें
नगरीय निकाय चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख
नगरीय निकाय चुनाव नामांकन की आज आखिरी तारीख है। BJP और कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन डालेंगे। नामांकन के दौरान दोनों पार्टियां शक्ति प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस ने जारी की रायपुर की सूची
कांग्रेस ने रायपुर की सूची जारी कर दी है। कई सीटिंग पार्षदों की टिकट काटकर नए चेहरों को मौका मिला। एजाज ढेबर को पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से टिकट मिला है। श्रीकुमार मेनन को रामकृष्ण परमहंस वार्ड में टिकट मिली। आधी रात तक कार्यकर्ता टिकट का इंतजार करते रहे।
सीएम साय करेंगे विभागीय कार्यों की समीक्षा
सीएम विष्णुदेव साय आज विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। 11.30 बजे सीएम हाउस से मंत्रालय जाएंगे। ग्रामोद्योग सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की बैठक लेंगे। कार्यालयीन कार्यों के बाद सहकारिता विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे।
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की सूची आने के बाद मचा बवाल
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की सूची आने के बाद बवाल मच गया है। कांग्रेस के सक्रीय पार्षद हरदीप सिंह उर्फ़ बंटी होरा ने पार्टी छोड़ दिया है। बंटी होरा शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद रहे। टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया हैंडल पर नाराजगी जताई और लिखा मेरा तेरा पार्टी को मेरा अलविदा।
