CG की बड़ी खबरें : भालू-तेंदुए के बाद हाथियों की दहशत, बस्तर ओलंपिक को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, नक्सलियों ने ग्रामीण को मार डाला

chhattisgarh news in hindi, raipur, chhattisgarh, छत्तीसगढ़ न्यूज
X
आज की बड़ी खबरें
कांकेर जिले से लगातार वन्य जीवों के रिहायशी इलाकों में घुसने का मामला सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर बस्तर संभाग के युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

मंगलवार की बड़ी खबरें

भालू-तेंदुए के बाद हाथियों की दहशत

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से लगातार वन्य जीवों के रिहायशी इलाकों में घुसने का मामला सामने आ रहा है। दुधावा क्षेत्र के साईंमुंडा गांव के पास 35 हाथियों का झुंड आ धमका है। बीती रात अमोड़ा गांव में 5 भालू राशन दुकान में घुस गए। तीन दिन पहले भी यहां दो भालू घुसे थे। आए दिन इलाके में वन्य जीवों की मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर...

बस्तर ओलंपिक को लेकर युवाओं में भारी उत्साह

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर बस्तर संभाग के युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बीजापुर जिले के माओवाद प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में भी बस्तर ओलंपिक को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक आयोजन भोपालपटनम और उसूर ब्लॉक में आज शुभारंभ हुआ। पढ़िए पूरी खबर...

नक्सलियों ने ग्रामीण को मार डाला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या कर दी। उन्होंने ग्रामीण पर पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक का काम करने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला जंगला थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर...

विरोध का यह कैसा तरीका

कांकेर जिले के अंतागढ़ में निजी स्कूल प्रबंधन ने सड़क निर्माण में देरी को लेकर विरोध करने मासूम बच्चों की सेहत से खिलवाड़ कर दिया। सड़क निर्माण में देरी से उड़ रही धूल को लेकर स्कूल प्रबंधन ने पहले सड़क में पानी का छिड़काव करवाने प्रशासन को पत्र लिखा है। इसके बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर पानी का छिड़काव बच्चों से ही करवा डाला। पढ़िए पूरी खबर...

चार लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 6 नवंबर की रात को एक परिवार के ऊपर चार लोगों ने बर्बर पूर्वक हमला कर दिया। इस हमले में महिलाएं और बुजुर्ग भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर की है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story