चार लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट : थाने में नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत

Kawardha
X
कवर्धा जिले में 6 नवंबर की रात को एक परिवार के ऊपर चार लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ग्रामीणों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी से शिकायत की।  

संजय यादव- कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 6 नवंबर की रात को एक परिवार के ऊपर चार लोगों ने बर्बर पूर्वक हमला कर दिया। इस हमले में महिलाएं और बुजुर्ग भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर की है।

बताया जा रहा है कि, पीड़ित राजू चंद्रवंशी पर कथित तौर पर उसके पुराने प्रेम प्रसंग के कारण लड़की के पति, पिता, और भाई ने हमला किया। इस हमले में राजू चंद्रवंशी का हाथ फ्रैक्चर हो गया और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी गंभीर चोटें आईं हैं। घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिवार ने पांडातराई थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई।

आरोपियों की जल्द होगी कार्रवाई

एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता से आहत ग्रामीण और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग लेकर बड़ी संख्या में कवर्धा एसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की। एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया गया कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story