CG की बड़ी खबरें : कायराना नक्सल हमले में दो जवान शहीद, एयरपोर्ट का उद्घाटन कल, सियासत शुरू

Todays big news
X
आज की बड़ी खबरें
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मोहंदी क्षेत्र के ग्राम कोडलियर में हुए नक्सल हमले में ITBP के दो जवान शहीद हो गए। कल अंबिकापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है। उसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शनिवार की बड़ी खबरें

कायराना नक्सल हमले में दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मोहंदी छेत्र के ग्राम कोडलियर में नक्सल आपरेशन से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में ITBP के दो जवान शहीद हो गए। घायलों को लेने के लिए सेना का हेलीकाप्टर रवाना किया गया था। जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

एयरपोर्ट का उद्घाटन कल, सियासत शुरू

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले की बहुप्रतीक्षित मांगों में से एक अम्बिकापुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। आगामी 20 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उडय्यन मंत्री राममोहन नायडू वर्चुअल माध्यम से अम्बिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। पढ़िए पूरी खबर...

सूने मकान से चोरों ने लाखों के जेवर और नगदी कर दिया पार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सूने मकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा कालोनी की है। यहां चोरों ने एक खाली मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा लिए। मकान मालिक रायपुर में अपनी माँ के इलाज के लिए गए हुए थे, और जब वापस लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। घर में रखी आलमारी का लाकर भी खुला था। पढ़िए पूरी खबर...

युवा कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी

अंबिकापुर जिले में युवा कांग्रेस के नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां फ्लेक्स बैनर उतरने से युवा कांग्रेस के नेता शुभम जयसवाल और उनके भाई अनिकेत गुप्ता इस कदर नाराज हुए कि, उन्होंने ने पहले तो अपहरण किया और फिर ले जाकर जमकर मारपीट की। आरोपियों ने अंकित तिवारी और अमित तिवारी को खूब पीटा और उनकी कार में भी तोड़फोड़ की है। इस वारदात के बाद दोनों पीड़ित थाने पहुंचे और FIR दर्ज करवाई। पढ़िए पूरी खबर...

एयरपोर्ट पर सियासत जारी

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले की बहुप्रतीक्षित मांगों में से एक अम्बिकापुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। आगामी 20 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उडय्यन मंत्री राममोहन नायडू वर्चुअल माध्यम से अम्बिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story