CG की बड़ी खबरें: भीषण मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली, पोस्टमार्टम के लिए डाक्टर ने मांगे पैसे, टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साब

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सली मारे गए हैं।  एक MBBS डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम के लिए मरीजों के परिजनों से 500 रुपए लिए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शुक्रवार की बड़ी खबरें

बस्तर में भीषण मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी। मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों के शवों के साथ बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी चल रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

MBBS डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम के मांगे पैसे

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक MBBS डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम के लिए मरीजों के परिजनों से 500 रुपए लिए मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों तक भी की गई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। पढ़िए पूरी खबर...

टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साब

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक टीचर शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। सवाल पूछने पर उसने नशे में होने की बात भी कबूल की। सवाल पूछने पर उसने कहा कि, स्कूल आने से पहले उसने थोड़ी सी शराब पी ली थी। शराबी टीचर का नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल है। पढ़िए पूरी खबर..

अचानक स्कूल में पहुंचे वित्त मंत्री

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ जिले के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने स्कूल में प्रयोगशाला निर्माण के लिए 20 लाख रुपए और पुस्तकालय के पुस्तकों हेतु 2 लाख रुपए की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्कूल का भ्रमण कर स्कूल के मूलभुत सुविधाओं की जानकारी ली। पढ़िए पूरी खबर...

शराब दुकान में खुलेआम वसूली

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर से लगते धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत क़ुरा में ज्यादा दाम पर शराब की बिक्री हो रही है। जिसके चलते आए दिन शराब प्रेमियों और सेल्समैन के बीच लड़ाई - झगड़ा होते ही रहता है। सैल्समैन के मुंह से जो निकल गया वही कीमत होती है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story