अचानक स्कूल में पहुंचे वित्त मंत्री : छात्राओं से बोले ओपी- स्पष्ट लक्ष्य बनाकर करें पढ़ाई, अवश्य मिलेगी सफलता

finance minister op chaudhry
X
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छात्रों के साथ साझा किए अपने अनुभव
रायगढ़ दौरे पर पहुंचे ओपी चौधरी ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला निर्माण के लिए 20 लाख और पुस्तकों के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ जिले के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने स्कूल में प्रयोगशाला निर्माण के लिए 20 लाख रुपए और पुस्तकालय के पुस्तकों हेतु 2 लाख रुपए की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्कूल का भ्रमण कर स्कूल के मूलभुत सुविधाओं की जानकारी ली।

पुसौर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्राओं वित्त मंत्री चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि, आने वाले चार से पांच साल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अपने लिए स्पष्ट लक्ष्य बनाकर कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ाई करें, ताकि आपका भविष्य बन सके। उन्होंने कहा कि आज के दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है, शुरूआती असफलताओं से निराश और हताश न होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें।

छात्रों से साझा किए अपने अनुभव

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि, बड़ी सोच और रणनीति बनाकर पढ़ाई करें, तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। आज भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। यहां अलग-अलग क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न अवसर तैयार हो रहे है। आपको उस अवसर को प्राप्त करने के लिए तैयार होना होगा। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा कर करते हुए टिप्स के साथ ही कैरियर के विभिन्न विकल्प की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने जीवन के संघर्ष और अनुभव भी साझा किए।

primary school student
कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का किया वितरण

इसे भी पढ़ें...टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साब : पूछने पर बोले- ज्यादा नहीं, बस दो लिटिल पैग लिया हूं

कैरियर मार्गदर्शिका का किया वितरण

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उच्च शिक्षा, छात्रवृत्ति, शासकीय नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कैरियर मार्गदर्शिका आपको उच्च शिक्षा से संबंधित जिज्ञासा के साथ सामान्य ज्ञान को पूर्ण करने में सहायक होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story