नागपुर में मिलीं भागी किशोरियां : संप्रेक्षण गृह के कर्मचारी को चकमा देकर भाग निकली थीं, पुलिस ने पकड़ा

Government Child Protection Home (Girls) Rajnandgaon
X
शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालिका) राजनांदगांव
बालिका संप्रेषण गृह से फरार तीन अपचारी बालिकाओं को पुलिस ने पकड़ा लिया हैं। 

अक्षय साहू - राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के निलगिरी पार्क स्थित शासकीय संप्रेक्षण गृह बालिका से फरार तीन अपचारी बालिकाओं को पुलिस ने पकड़ा लिया हैं। दो किशोरियों पर हत्या (302) का मामला दर्ज है। एक पर सार्वजनिक स्थान में अपशब्द कहने (294), जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने (323), डकैती (394) और धारा 34 के तहत मामले दर्ज हैं। यह पूरा मामला बसन्तपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 5 जून की रात को तीनों अपचारी बालिकाएं संप्रेषण के कर्मचारी और गार्ड को चकमा देकर फरार हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर तीनों अपचारी नाबालिग बालिकाएं को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि, पकड़ी गई किशोरियों में से एक छुईखदान की रहने वाली है और दो राजनांदगांव की रहने वाली हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

10 अपचारी बालक फरार : बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर फिर सवाल, विभाग में हड़कंप

वहीं कुछ दिन पहले रायपुर के माना बाल संप्रेषण गृह से 10 अपचारी बालक शनिवार को फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि सभी बालक दीवार फांदकर भाग गए। सभी बालकों के ऊपर के अलग -अलग गंभीर अपराध में सजा यापता संप्रेषण गृह में बंद थे। इसके पहले भी माना बाल गृह में सजा काट संघर्ष रत अपचारी बाल फरार हुए थे। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story