स्कूलों में मनाया जाएगा गुरू पूर्णिमा पर्व : स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, कैसे होगा आयोजन.. पढ़िए

Mahanadi Bhawan
X
महानदी भवन
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने का आदेश जारी किया है।

रायपुर। 22 जुलाई को गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिन को विशेष तौर पर मनाना चाहती है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में गुरू पूर्णिमा उत्सव आयोजित करने का निर्ण लिया है। जारी आदेश के मुताबिक, 22 जुलाई को विद्यालयों में मां सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना और दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा।

जारी आदेश के मुताबिक्, स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद प्रार्थना स्थल पर ही शिक्षक गुरू पूर्णिमा के महत्व और पारम्परिक गुरू-शिष्य की परंपरा के संबंध में छात्रों को जानकारी देंगे। इसके बाद प्राचीन काल में प्रचलित गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव विषय पर निबंध लेखन का आयोजन कराया जाएगा।

1
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story