डीपीएस दुर्गोत्सव का स्वर्ण महोत्सव : भगवती जागरण में शहनाज अख्तर को सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Bhajan singer Shahnaz Akhtar with ministers and leaders
X
मंत्री और नेताओं के साथ भजन गायिका शहनाज अख्तर
सूरजपुर जिले के डीपीएस स्कूल के सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए गायिका शहनाज अख्तर पहुंची। 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के डीपीएस स्कूल के सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए गायिका शहनाज अख्तर पहुंची। जहा बड़ी में संख्या में लोग पहुंचे और भजनों का आनंद लिया।

BH
मंच पर मौजूद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

उल्लेखनीय है कि, शारदीय नवरात्रि के पंचमी के दिन गायिका शहनाज अख्तर भैयथान रोड पंडाल पहुंची। जहां माता के दर्शन उपरांत आयोजन समिति के द्वारा प्रसाद स्वरूप गायिका को मां की चुनरी भेंट किया गया। इसके पश्चात ठीक रात्रि 10:00 बजे गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम स्थल पुराना बस स्टैंड चौपाटी मैदान पहुंचे ही कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शहनाज अख्तर के ऊपर जोरदार पुष्प वर्षा और भजनों की अमृत वर्षा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. इसी बीच मंचासीन अतिथियों का माता की चुनरी, मोती की माला व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया।

सुबह 4 बजे तक चला कार्यक्रम

भजन सुनने आये लोग
भजन सुनने आये लोग

इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा क्रमशः इस ऐतिहासिक आयोजन के संबंध में अपने अपने उद्बोधन में नवरात्रि की बधाई देते हुए आयोजन हेतु समिति की भी खुले कंठ से प्रशंसा की। इसके बाद देर रात ही नहीं प्रातः 4:00 बजे तक आयोजन चलता रहा। इस आयोजन में गायिका शहनाज अख्तर को सुनने क्षेत्र भर से लगभग 20 हजार श्रद्धालु गांव-गांव से जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचे थे। जो आयोजन समाप्त होने के पश्चात भी भोर होने तक शहर में डटे रहे। शहर में इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर इतनी भीड़ थी कि कार्यक्रम स्थल चौपाटी मैदान दर्शकों की संख्या को ले नहीं पा रहा था।

इसे भी पढ़ें... राज्य स्थापना दिवस समारोह : राष्ट्रपति हो सकती हैं चीफ गेस्ट, हर दिन एक केंद्रीय मंत्री बुलाने की तैयारी

मां दुल्हनिया और भगवा रंग में झूमे श्रद्धालु

मशहूर गायिका शहनाज अख्तर एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा भाव भक्ति में सनातन धर्म से परिपूर्ण ओतप्रोत भाषणों के साथ भक्तिमय देवी गीत, जस गीत, छत्तीसगढ़ी भजन के साथ-साथ भोलेनाथ, हनुमान जी, श्री राम जी, राधे कृष्णा और श्याम भजनों की प्रस्तुति देने के साथ ही सभी श्रद्धालुओ को अपने सुप्रसिद्ध भजन भगवा रंग व दुल्हनिया में पूरी रात झूमने नाचने पर मजबूत कर दिया।

मंच से कहा- थैंक्यू टीआई साहब

महसूर गायिका शहनाज अख्तर ने मंच से सूरजपुर पुलिस कोतवाली टीआई विमलेश दुबे और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा की आज मैं सूरजपुर की इस धरती पर बहुत ही प्रसन्न हूं और आपकी व्यवस्था से सुरक्षित महसूस कर रही हु।

ये मंत्री और नेता रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, समिति के संरक्षक भीमसेन अग्रवाल, डीपीएस के अध्यक्ष ईश्वर चन्द गुप्ता, रामावतार अग्रवाल मंचासीन रहे।

ये वरिष्ठ रहे मौजूद

इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रामावतार बंसल, सुरेश मित्तल, अमृतलाल गर्ग, सुभाष बंसल, राजेश गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, सह कोषाध्यक्ष त्रिलोकचंद्र गर्ग, अजय मित्तल, सचिव कृष्ण बंसल, उपसचिव हर्ष बंसल मनोज गोयल, सह सचिव ललित तायल, व्यवस्थापक सुशील बंसल, सह व्यवस्थापक विनोद मित्तल, विकास मित्तल, विनोद जैन, भीमसेन मित्तल, प्रमोद जैन, शंभूदयाल अग्रवाल, आशीष मित्तल, अंकुर गर्ग सहित (डीपीएस) सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति भैयाथान रोड सूरजपुर आयोजन समिति के सदस्यगण काफी संख्या में सक्रिय रहे। मंच का सफल संचालन शैलेश गोयल व संस्कार अग्रवाल के द्वारा किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story