5वीं राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता का समापन : पोल मलखंभ में समीर सोरी ने मारी बाजी 

winning player
X
विजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए
बिलासपुर में 5 वीं राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता का समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया।  

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 5वीं राज्य स्तरीय जूनियर- सीनियर मलखंभ प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में रायपुर,नारायणपुर, जांजगीर -चांपा, मुंगेली, कोरबा,बलौदाबाजार के जूनियर और सीनियर मलखंभ खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

यहां देखें लिस्ट ...

दरअसल 5 वीं राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी चल रहा था। मलखंभ प्रतियोगिता 28 से 30 अक्टूबर तक इसका आयोजन किया गया था। जिसमें बिलासपुर समेत रायपुर,नारायणपुर, जांजगीर -चांपा, मुंगेली, कोरबा,बलौदाबाजार के जूनियर और सीनियर मलखंभ खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।

players
मलखंभ में अपना दमखम दिखाते हुए खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें...नक्सलियों की बर्बरता : ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

इन्होने निभाई निर्णायक की भूमिका

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पुष्कर दिनकर, अकलेश नारंग, विशाल दुबे, मिलिंद भानदेव, कृष्णा यादव, पुरंदर कोसरिया ने निभाई। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला , महासचिव डॉ राजकुमार शर्मा ,अनिल सिंह, हितेश तिवारी,चंद्रेश धृत,अंशुमाली आदि ने किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story