नक्सलियों की बर्बरता : ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप 

nxali
X
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी
बीजापुर में नक्सलियों ने बर्बरता दिखाते हुए ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटनास्थल के पास से पर्चा बरामद हुआ है। 

श्याम करकू- बीजापुर l छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। माओवादियों ने एक निर्दोष ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल पर माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी का जारी किया हुआ पर्चा मिला है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाया है l

दरअसल यह पूरी घटना थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुतकेल की हैl जहां के रहने वाले निवासी दिनेश पुजारी पिता मुतैया उम्र 35 साल की बीती रात द्वारा नक्धासलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटनास्थल पर नक्सलियों का पर्चा भी बरामद हुआ है। मृतक ग्रामीण पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया है l

लोगों में दहशत का माहौल

नक्सलियों ने हत्या के बाद पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया है। वहीं इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का महौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story