फिर एक बार चाकूबाजी : दुकान में घुसकर नाबालिग ने चाकू से किया हमला, युवक घायल

रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अमलीडीह मेन रोड में रूई भंडार की दुकान में घुसकर एक नाबालिग लड़के ने चाकूबाजी की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अमलीडीह मेन रोड में रूई भंडार की दुकान में घुसकर एक नाबालिग लड़के ने चाकूबाजी की है। घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मिली लाश : संदिग्ध अवस्था में बेडरूम में मिला शव, हत्या की आशंका

कुछ दिन पहले तेलीबांधा में हुई थी चाकूबाजी

वहीं सोमवार 23 सितंबर को तेलीबांधा मरीन ड्राइव में अंबिकापुर कलेक्टोरेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, सरकारी काम से अंबिकापुर कलेक्टोरेट रायपुर आए हुए थे। इस दौरान तेलीबांधा में मोबाइल लूटने के विवाद में 3 लुटेरों ने उनके ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तीनों बाइक सवार मौके पर से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story