आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मिली लाश : संदिग्ध अवस्था में बेडरूम में मिला शव, हत्या की आशंका 

khembai dhruw
X
मृतका खेमबाई ध्रुव
गरियाबंद में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

अश्विनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ससुराल में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। शरीर में चोंट के निशान, टूटे मंगल सूत्र को देख मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं ससुराल वाले मृतका का अंतिम संस्कार कराने की जल्दी कर रहे थे। हत्या की आशंका पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

दरअसल यह पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। जहां के कसेकेरा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खेमबाई ध्रुव की संदिग्ध अवस्था में उसके ही बेडरूम में लाश मिली है। मृतिका अपने माइका पीपरछेड़ी गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। पति अंतिम संस्कार करने में तुला हुआ था, लेकिन मृतका के परिजनों ने बॉडी में चोट के निशान देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा : आज तीसरा दिन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story