अनुशासन और सजगता की मिसाल: पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने ली जनरल परेड, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित

SP- Bhavna Gupta- General Parade
X
समस्त पुलिस बल की जनरल परेड लेती हुईं एसपी भावना गुप्ता
बलौदाबाजार में पुलिस बल की जनरल परेड में एसपी भावना गुप्ता ने जवानों का निरीक्षण कर बेहतर टर्नआउट प्रस्तुत करने वालों को सम्मानित किया।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के पुलिस लाइन बलौदाबाजार में समस्त पुलिस बल की जनरल परेड ली गई। परेड के दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और जवानों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परेड का मुख्य उद्देश्य पुलिस जवानों में अनुशासन, एकरूपता और सजगता की भावना को सुदृढ़ करना है।

SP- Bhavna Gupta- General Parade
परेड के दौरान निरिक्षण करती हुईं एसपी भावना गुप्ता

परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जवानों को उच्च कोटि की वेशभूषा (टर्नआउट) धारण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, पुलिसकर्मी की वेशभूषा उसकी कार्यशैली और मनोबल का परिचायक होती है। बेहतर टर्नआउट प्रस्तुत करने वाले जवानों को मौके पर ही पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

SP- Bhavna Gupta- General Parade
परेड के दौरान समस्त पुलिस बल

कर्तव्य निर्वहन करने के दिए निर्देश

आगामी कानून व्यवस्था और लाइन ऑर्डर संबंधी ड्यूटी को देखते हुए उन्होंने सभी जवानों को पूर्ण सजगता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया।साथ ही, परेड के उपरांत पुलिस लाइन एवं जिले के विभिन्न थाना-चौकियों में उपयोग किए जा रहे वाहनों का निरीक्षण कर उनके रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को वाहनों के नियमित मेंटेनेंस के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story