वेज बोलकर पिलाया नॉनवेज सूप : राजधानी के होटल ट्राइटन में मचा हंगामा, जैन- अग्रवाल समाज के लोग भड़के

Non-veg soup served Hotel Triton, Jain-Aggarwal, community people got angry, Raipur News, chhattisgarh news 
X
होटल ट्राइटन
रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल ट्राइटन में वेज सूप की जगह लोगों को नॉनवेज सूप पिला दिया गया है। इससे नाराज जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क गए। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल ट्राइटन में वेज सूप की जगह लोगों को नॉनवेज सूप पिला दिया गया है। इससे नाराज जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क गए। उन्होंने होटल के मैनेजर को जमकर फटकार लगाई और हंगामा किया। उन्होंने धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ा का भी आरोप लगाया। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

शिकायतकर्ता मनीष जैन, आयुष बजाज, आकाश अग्रवाल, मयंक गोयल और अन्य लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि, वे सभी 8 मार्च को तेलीबांधा स्थित होटल ट्राइटन में गए थे। वहां पर छत्तीसगढ़ पयर्टन मंडल ने पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवलर एजेंट को कार्यक्रम में बुलाया था। इस कार्यक्रम के बाद डिनर शुरू हुआ।

मैनेजर पर भड़के लोग

आरोप है कि, डिनर में होटल के मैनेजमेंट ने वेज सूप का टैग लगाकर नॉनवेज सूप पिला दिया। जब इसकी जानकारी वहां मौजूद जैन और अग्रवाल समाज के लोगों को मिली तो हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि, लोग मैनेजर पर चिल्ला रहे हैं लेकिन वह अपनी गलती नहीं मान रहा है। होटल में काफी देर तक हंगामा जारी रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story