'सेल्फ प्रोटेक्शन इनिशिएटिव चैम्पियनशिप’ प्रारम्भ : खेल मंत्री ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया

Sports Minister Tank Ram Verma
X
खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने 'राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता' का किया शुभारम्भ
छत्तीसगढ़ में खेल विभाग ने एक अनूठी पहल की है। शुक्रवार को 'सेल्फ प्रोटेक्शन इनिशिएटिव चैम्पियनशिप’ के नाम से पत्रकारों के लिए शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित एकलव्य शूटिंग रेंज में छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के लिए ‘राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता' का शुभारम्भ किया।

Sports Minister Tank Ram Verma

शुक्रवार से शुरू हई इस प्रतियोगिता का नाम 'सेल्फ प्रोटेक्शन इनिशिएटिव चैम्पियनशिप’ रखा गया है। यह प्रतियोगिता 9 अक्टूबर तक चलेगी। इस अवसर पर उनके साथ हरिभूमि-आईएनएच समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, और रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में रायपुर और अन्य जिलों के लगभग 200 से अधिक पत्रकार हिस्सा ले रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story