कैंप से चोरी गई रायफल बरामद : जुआरी आरक्षक ने ही कर्ज चुकाने के लिए चुराए थे, 20 जिंदा कारतूस भी बरामद

Two accused arrested
X
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
कवर्धा पुलिस ने सुरक्षाबलों के 17वीं बटालियन कैंप में हुई चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के पास से चोरी की सामानों को भी बरामद किया है। 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों के 17 वीं बटालियन कैंप में चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी हुई इंसास रायफल और 20 नग कारतूस को भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।

Material recovered from the accused
आरोपियों के पास से हथियार बरामद

करीब 40 दिन बाद आरोपी आरक्षक नरोत्तम रात्रे के साथ एक सहयोगी को पुलिस ने धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आरक्षक ऑनलाइन जुआ सट्टा का आदी था। आरोपी पर 4 लाख रुपए का कर्ज भी था। कर्ज छूटने के लिए रायफल और 20 नग जिंदा कारतूस को चोरी कर कर ब्लैकमेल रहा था। वहीं आरोपी रायफल वापस करने के बदले दस लाख रुपए की मांग कर रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story