स्कूल से बच्चे का अपहरण  : 7 साल के पुष्पेंद्र को उठा ले गया बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

bagbahra
X
थाना बागबाहरा
महासमुंद में प्राथमिक शाला के दूसरी कक्षा के बच्चे को बदमाश अपहरण करके ले गया है। परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से अपहरण का मामला सामने आया है। जहां प्राथमिक शाला से दूसरी कक्षा के छात्र का अपहरण हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

दरअसल यह पूरा मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। जहां के प्राथमिक शाला बिहाझर से कक्षा दूसरी के छात्र का अपहरण हो गया। छात्र का नाम पुष्पेन्द्र ठाकुर है जो 7 साल का है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के दादा ने थाना में शिकायत दर्ज की है। छात्र के दादा ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति उनके पोते को शनिवार सुबह 10.30 लेकर चला गया है।

इसे भी पढ़ें...आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मिली लाश : संदिग्ध अवस्था में बेडरूम में मिला शव

मामले की जांच में जुटी पुलिस

छात्र के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। छात्र के दादा के शिकायत के बाद पुलिस ने 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story