SCERT की टीम ने किया निरीक्षण : बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन से टीम के सदस्य खुश, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान बेहतर

Bemetara, SCERT, Chhattisgarh News In Hindi, Education Department
X
शासकीय प्राथमिक शाला अकोला
बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला की प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा ने बच्चों को स्कूल से जोड़े रखने के लिए विभिन्न प्रकार से प्रयास किए।

बेमेतरा। अप्रैल के माह में जहाँ परीक्षा होते ही बच्चें धीरे-धीरे स्कूल आना कम कर देते है। ऐसे में बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला की प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा ने बच्चों को स्कूल से जोड़े रखने के लिए विभिन्न प्रकार से प्रयास किए। जिसके कारण बच्चों की उपस्थित शाला में शतप्रतिशत और सराहनीय रहा।

इस दौरान बच्चों के साथ कई रोचक गतिविधि कराई गई। कहानी लेखन, मूर्तिकला, चित्रकला, अभिनय, बालगीत, गीत, कविता, अख़बार से टोपी बनाना, धागा में मोती पिरोना, लीफ आर्ट अंतर्गत पत्तियों से चित्रकारी किए, नाम कार्ड बनाये, ऊँगली और अंगूठा के छाप से चित्र बनाना, शब्द जाल बनाना, रचनात्मक लेखन, मुखौटा निर्माण करना ऐसे कई गतिविधि जिससे विद्यालय का वातावरण बहुत ही सुहाना बन गया।

Bemetara

एससीईआरटी की टीम ने स्कूल अकोला का किया निरीक्षण

इस बीच सुमित पाण्डेय एफएलएन सह नवाजतन एसआरजी और आरती ठाकुर एफएलएन सह नवाजतन एसआरजी, एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) की टीम रायपुर के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला अकोला का निरीक्षण किए। बच्चों से एफएलएन स्तर के सवाल पूछे। जिसका बच्चें बहुत सुंदर जवाब दिए।

bemetra

बच्चों में पाया गया बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान

एसआरजी आरती ठाकुर ने बच्चों को बाल गीत 'एक बुढ़िया ने बोया दाना सुनाई' , बच्चें बहुत ख़ुश हुए। बच्चों को किताब पढ़ाकर कर भी देखा। दूसरी, तीसरी कक्षा के बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पाया गया। बच्चों और शिक्षकों के कार्य की खूब सराहना किए। इसी तरह से निरंतर अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्रधान पाठिका हिम कल्याणी ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें तरबूज, पपीता, अंगूर खिलाई। सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर, हिरेश टंडन का सहयोग मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story