सतनामी समाज ने दिखाई एकजुटता : 63 गांवों में एक साथ एक ही समय पर मनी बाबा गुरु घासीदास जयंती 

Kharora
X
एक साथ एक ही समय पर 63 गांवों ने मनाई बाबा गुरु घासीदास की जयंती
रायपुर से लगते खरोरा क्षेत्र के 63 गांवों में सतनामी समाज ने एकजुट होकर बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई। समाज ने किसी भी राजनीतिक दल के नेता को चीफ गेस्ट नहीं बनाया। 

सूरज सोनी-खरोरा। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा के सतनाम धाम स्थित जोड़ा जैतखाम में 18 दिसंबर को पालो चढ़ाया गया। इसके साथ क्षेत्र के 5 परिक्षेत्र के लगभग 63 गांवों में एक साथ एक ही समय पर ही पालो चढ़ाया गया। बताया जा रहा है कि, सामाजिक कार्यकर्ता वेदराम मनहरे के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठजनों और प्रमुखों ने बड़ा निर्णय लिया था। एक साथ एक ही दिन मनाई गई बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती। किसी भी राजनीतिक दल के नेता, मंत्रियों को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया।

दरअसल, खरोरा स्थित सतनाम धाम में महीने भर पहले एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें क्षेत्र के सतनामी समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हए थे। सतनाम धाम के संरक्षक वेदराम मनहरे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एक निर्णय लिया गया था कि, क्यों ना पूरे क्षेत्र में एक ही दिन बाबा जी की जयंती मनाई जाए । और वह दिन हो 18 दिसंबर हैं। समाज का यह प्रयास सफल हुआ और लगभग 63 गांव में एक साथ जयंती मनाई गई । वह भी बहुत ही सादगी और सम्मान पूर्वक, बाबा जी के सात वचनों को जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया गया है। इसके साथ ही सामाजिक एकजुटता के लिए कई और निर्णय लिए हैं।

satnam dham kharora
सतनाम धाम खरोरा

हर सोमवार को होगी सतनाम महाआरती

उन्होंने कहा कि, प्रत्येक गांव में सामाजिक संगठन बनाने और प्रति सोमवार सतनाम महाआरती करना शामिल है। इस महती कार्य के लिए समाज के वेदराम मनहरे के नेतृत्व में ग्राम प्रमुखों ने बैठक आहूत की जिसमें खरोरा केसला नहरडीह परिक्षेत्र, मोहरेंगा परिक्षेत्र, मांठ परिक्षेत्र, कुर्रा बंगाली परिक्षेत्र शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें... गुरु घासीदास जयंती : निकली भव्य शोभायात्रा, पंथी नृत्य प्रतियोगिता में झूमकर नाचे समाज के लोग

सभी परिक्षेत्रों में परिक्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए गए

1, खरोरा केसला परिक्षेत्र के लिए श्यामसुंदर बांधे, ढेलू राम नारंग, राम कुमार कोसरिया, राजू लाल आडील, डॉक्टर बी आर गौतम, संतराम टंडन, मुकेश भारद्वाज की भूमिका मुख्य रूप से रही।

2, नहरडीह परिक्षेत्र के लिए प्रभारी दौलत राम बंजारे, रवि सायतोड़े, सागर राम डहरिया, दिलीप मारकंडे, धन्नू खुटे, सत्या मांडले, रवि टंडन, केजूराम जांगड़े, सुनील मनहरे, सविता जांगड़े ने उत्कृष्ट कार्य किया।

3, मोहरेंगा परिक्षेत्र के लिए प्रभारी बनवाली राम शान, सुरेंद्र गिलहरे, भागदास चतुर्वेदी, मुन्ना नारंग, प्रवीण गिलहरे, दीपक गिलहरे रहें।

4, मांठ परिक्षेत्र के लिए प्रभारी प्रकाश गिलहरे, लालदास गिलहरे, सुरेंद्र गेंडरे, रामकृष्ण खूंटे, जितेंद्र कोसरिया, मायाराम बंसे, भोजराम मनहरे नियुक्त किए गए थे।

5, कुर्रा बंगोली परिक्षेत्र के लिए प्रभारी विश्राम गिलहरे, तोरण गिलहरे, रुपेश चतुर्वेदी, मंतराम बांधे, मनोज आडिल, योगेश नारंग, संतोष कुर्रे, नोहर टंडन, चरण बर्मन, मंसाराम, बिसहत कुर्रे, संत नौरंगे आदि बनाए गए थे।

ये लोग रहे मौजूद

सतनामी समाज ने 18 दिसंबर को एक ही दिन लगभग 63 गांव में एक साथ सफलतापूर्वक गुरु बाबा जी की जन्म जयंती हर्षाेल्लास और सादगी के साथ मनाया गया। ऐसा पहली बार हुआ कि समाज ने इतनी एकजुटता और सादगी से यह कार्यक्रम मनाया गया। इसके लिए सतनाम धाम खरोरा के संरक्षक वेदराम मनहरे, एस एन बांधे, अध्यक्ष सतनाम धाम खरोरा, उपाध्यक्ष अनिल रात्रे, सचिव प्रकाश गिलहरे, कोषाध्यक्ष मनविश्राम गिलहरे, मार्गदर्शक दौवाराम बंजारे, रामकुमार कोसरिया, राजू लाल आडील, बनवारी राम शान, ढेलू राम नारंग आदि वरिष्ठजनों के द्वारा प्रत्येक गांव के भंडारी, पाटीदार का स्वागत श्रीफल शॉल और चंदन लगाकर किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story