डकैती की प्लानिंग करते तीन गिरफ्तार : रायपुर में पिकअप गाड़ी के पास खड़े होकर कर प्लानिंग करते पकड़े गए

Raipur Police
X
3 डकैतों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 3 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया और धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। यह सभी डकैत पिकअप गाड़ी में बैठकर प्लानिंग कर रहे थे।

रायपुर- छत्तीसगढ़ में डकैतों को पुलिस का खौफ नहीं है। हर दिन कहीं न कहीं डकैती करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने 3 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया और धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। यह सभी डकैत पिकअप गाड़ी में बैठकर प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन पुलिस को इस बात की भनक लग गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया है। यह रायपुर के विधानसभा क्षेत्र का मामला है।

घेराबंदी कर अरेस्ट किया गया

जानकारी के मुताबकि, पचेड़ा गांव के पास एक पिकअप गाड़ी खड़ी हुई थी। उसी गाड़ी के पास आरोपियों की मीटिंग चल रही थी कि, किस तरह से डकैती करना है। लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए।

तीन में से एक नाबालिग

डकैती करने वालों में से एक नाबालिग आरोपी है। इन तीनों के पास से पुलिस ने हथौड़ा, एक लोहा कटर, बिजली तार काटने का बड़ा कटर, तीन धारदार स्टील का चाकू, एक लोहे का नुकीला छड़, पेचींस, लोहा कटर, छोटा हथौड़ी बरामद किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story