गांव तक नहीं बनी सड़क : 3 किमी दूर आकर रुका एंबुलेंस, बीमार महिला को पैदल लेकर पहुंचे परिजन

कवर्धा के बांसाटोला गांव में सड़क न होने पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। ऐसे में लाचार परिजनों ने पेट दर्द से कराह रही बैगा आदिवासी महिला को पैदल ही पहाड़ी रास्ता पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया। 

Updated On 2025-02-17 16:42:00 IST
महिला को पैदल एंबुलेंस तक ले जाते हुए परिजन

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंडरिया ब्लॉक के बांसाटोला गांव में एक बार फिर बदहाल सिस्टम की पोल खुल गई है। सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सका। ऐसे में लाचार परिजनों ने पेट दर्द से कराह रही बैगा आदिवासी महिला को गांव से 3 किलोमीटर दूर पैदल पहाड़ी रास्ते को पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा सका। 

मिली जानकारी के अनुसार, बांसाटोला निवासी फूलबाई बैगा (28) को एसाइटिस की समस्या है जिस वजह से अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया। पति लल्लू राम बैगा ने एंबुलेंस को कॉल किया। सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचा और 3 किलोमीटर दूर मेन रोड पर ही रुकना पड़ा। स्ट्रेचर की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। तब परिजनों ने 3 किलोमीटर दूर पैदल पहाड़ी रास्ते को पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया। फिर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर में पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद महिला को जिला अस्पताल कवर्धा रिफर किया गया।  

अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण का काम पहले होना चाहिए- विधायक 

वहीं मामले में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, पंडरिया विधानसभा में अभी भी सड़कों का बुरा हाल है। पिछली सरकार में निर्माण के नाम पर एक लेयर तक नहीं लगाई गई लेकिन हमारी सरकार ने पिछले एक साल में कई सड़कों का निर्माण करवाया है। कई सड़कों की स्वीकृति भी मिल चुकी है लेकिन मेरी कोशिश होगी कि, जहां इमरजेंसी है उन इलाकों पर पहले सड़क निर्माण करवाना जरूरी है। 

Similar News

माँ की डांट से नाराज़ नाबालिग ने की आत्महत्या: मोबाइल से पैसे के लेन-देन पर माँ ने जताई थी नाराज़गी, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर के ISBT में देर रात भीषण आग: पार्किंग में खड़ी 5 से ज्यादा बसें जलकर खाक, शरारत की आशंका

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती