एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

अंबागढ़, चौकी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में देर रात को प्रशासनिक अधिकारियों ने दबिश दी। छात्रों प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

Updated On 2026-01-13 20:13:00 IST

एकलव्य विद्यालय

एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला। अंबागढ़, चौकी में संचालित केंद्रीय एकलव्य आवासीय विद्यालय में अध्यनरत नाबालिक आदिवासी छात्रों को हीन भावना से देखे जाने और हैवानियत की प्रकाष्ठा पार करने का मामला उजागर हुआ है। एकलव्य आवासीय विद्यालय में अध्यनरत नाबालिक छात्रा के खुदकुशी करने के प्रयास का मामला हरिभूमि मे प्रकाशित होने के बाद सोमवार रात 9 बजे अपर कलेक्टर, जी आर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर शुभांगिनी गुप्ता, अंबागढ़ चौकी तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, आरआई तामेश्वरी इस्दा की टीम सहायक आयुक्त संजय कुर्रे को लेकर एकलव्य परिसर में दाखिल हुए। जहां पर छात्रों को दुर्दांत तरीके से मारपीट किये जाने के साथ- साथ कई तरह से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय एकलव्य आवासीय विद्यालय मानपुर मोहला मे भवन के अभाव के चलते नगर में संचालित है। यहां संयुक्त रूप से छठवीं से 12वीं तक 210 मानपुर 180 मोहला के छात्र अध्यनरत हैं। इसी तरह मानपुर विकासखंड के 210 छात्रा मोहला के 180 आदिवासी प्रतिभागी छात्रा अध्यरत है। आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए स्थापित अति संवेदनशील संस्था केंद्रीय आवासीय विद्यालय एकलव्य के चार दीवारी के भीतर विगत कई दिनों से छात्रों के साथ अमानवीय घटना घटित होने के साथ- साथ मासूम छात्रों को हिन भावना से देखे जाने की बात सामने आ रही थी। इसी बीच मोहला थाना क्षेत्र की आदिवासी नाबालिक छात्रा ने बीते दिन स्कूल अवधि में खुदकुशी का प्रयास किया। जिसके बाद एकलव्य आवासीय स्कूल की व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा अध्यापन को लेकर बेहद गंभीर मामले धीरे-धीरे अब निकल रहे हैं।

निर्वस्त्र कर मारने का आरोप

बीते माह एकलव्य आवासीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा छात्रों को छोटे-मोटी गलतियो पर कहर बरपाये जाने कि लिखित शिकायत दी थी। आदिवासी छात्रों ने प्राचार्य, हॉस्टल वार्डन और सहायक आयुक्त से लिखित मे की अपना दर्द बयां करते हुए छात्रों ने पत्र में लिखा था कि यहां पदस्थ शिक्षक उन्हें नंगा करके क्रिकेट के स्टंप के टूटते तक मारते हैं। मामले मे सबका कथन‌ लेते हुए सहायक आयुक्त संजय कुर्रे ने मामले को ही पूरे तरीके से पलटते हुए दबा दिया।

बच्चों से जानवरों की तरह होता है सलूक

एक नाबालिक छात्रा के खुदकुशी करने के प्रयास करने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर तूलिका प्रजापति के निर्देश में सोमवार रात 9 बजे के लगभग अचानक अपर कलेक्टर जी आर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर शुभांगी गुप्ता, एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य, अंबागढ़ चौकी तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, आरआई तामेश्वरी इस्दा की टीम आवासीय केंद्रीय विद्यालय एकलव्य में दाखिल हुए जहां छात्रों ने सामूहिक रूप से उनके ऊपर हो रहे लगातार अवमानीय बताव के संबंध में एक-एक करके बताया गया। छात्रों का बयान सुनकर अधिकारियों के होश उड़ गये कि मासूम पढ़ाई के नाम पर किस तरह से यहां लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं।

खुदकुशी के प्रयास मामले को दबाया जा रहा है

जानकारी मिली है की नाबालिक छात्रा के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। इसके बाद उसे वापस हॉस्टल में रखकर पढ़ाने के बजाय घर भेज दिया गया है। वहीं छात्रा और परिजनों से हॉस्टल में शिक्षको ने अपने पक्ष में बेहद संगीन रूप से बयान दर्ज कर हस्ताक्षर लिया है। छात्र के द्वारा खुदकुशी करने का प्रयास का मामला बेहद संगीन है। साहयक आयुक्त कार्यालय और यहां पदस्थ शिक्षक मामले को दबाने के चक्कर में दूसरा एंगल दे रहे हैं।

एसडीएम ने की आरोपों की पुष्टि

इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य ने कहा कि, लंबे समय से बच्चों को प्रताड़ित करने के साथ- साथ मारपीट आदि शिकायत की पुष्टि हुई है। बच्चों के बयान के बाद आगे की कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।  

Tags:    

Similar News

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती