धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती
कांकेर जिले के ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि ईसाई समुदाय के लोगों का गांव में प्रवेश रोका जाए। अन्यथा ग्रामीण अपने ग्राम सभा में प्रस्ताव लाकर उनका प्रवेश रोकेंगे।
पुलिस थाना
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लगातार धर्मांतरण की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में एक और मामला ग्राम किरगापाटी से सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अवैध रूप से धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों को रोकने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने कांकेर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि ईसाई समुदाय के कुछ लोगों द्वारा गांव में धर्मांतरण कराया जा रहा है। ग्राम सभा की अनुमति के बिना बाहरी व्यक्तियों द्वारा नियमित रूप से धार्मिक सभाएं आयोजित की जा रही हैं। आरोप है कि मसीह समाज के कुछ लोग गांव में निवास करते हुए ग्राम के पारंपरिक नियमों और नीतियों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
ईसाई समुदाय के लोगों का गांव में प्रवेश रोकने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि ईसाई समुदाय के हस्तक्षेप के कारण गांव की परम्परा और नियमों पर दखल पड़ रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि ईसाई समुदाय के लोगों का गांव में प्रवेश रोका जाए। अन्यथा ग्रामीण अपने ग्राम सभा में प्रस्ताव लाकर उनका प्रवेश रोकेंगे।