रायपुर के ISBT में देर रात भीषण आग: पार्किंग में खड़ी 5 से ज्यादा बसें जलकर खाक, शरारत की आशंका

रायपुर जिले के ISBT बस स्टैंड में देर रात अचानक आग लग गई। पार्किंग में खड़ी 5 से अधिक बसें आग की चपेट में आकर जल गईं।

Updated On 2026-01-14 10:18:00 IST

जलकर क्षतिग्रस्त हुईं बसें

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में देर रात अफरा-तफरी मच गई। बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी बसों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि, देखते ही देखते कई बसें उसकी चपेट में आ गईं। इस घटना से बस संचालक में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात ISBTपरिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी बसों में अचानक आग भड़क उठी। आग की चपेट में कम से कम 5 बसें आ गईं, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में आधा दर्जन बसों के पूरी तरह जलकर खाक होने की बात सामने आ रही है। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रात में ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि, घटना के समय बसों में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।

शरारती तत्वों की आशंका
प्रारंभिक तौर पर आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News

जांजगीर-चांपा में प्रशासन का सख्त एक्शन: राइस मिलों में अनियमितताएं मिलने पर 22,860 क्विंटल धान जब्त

माँ की डांट से नाराज़ नाबालिग ने की आत्महत्या: मोबाइल से पैसे के लेन-देन पर माँ ने जताई थी नाराज़गी, पुलिस जांच में जुटी

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग