रिटायर्ड प्रोफेसर से ठगी : अनजान नंबर से आया वीडियो कॉल, बातों में फंसाकर ठग लिए 6.30 लाख रुपए

Retired professor cheated, BalodaBazar News, Chhattisagrh News In Hindi, cyber thugs, police
X
पीड़ित रिटायर प्रोफेसर
साइबर ठग फ्रॉड करने के नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। बलौदाबाजार जिले में एक रिटायर प्रोफेसर को वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो दिखाकर करीब 6.30 लाख ठग लिये ।  

कुश अग्रवाल -बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक रिटायर प्रोफेसर से ठगी का मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाकर करीब 6.30 लाख रुपए ठग लिया। इसके बाद बुजुर्ग ने इसकी शिकयात थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकयात दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 16 जनवरी की है, जब बुजुर्ग लोकनाथ ध्रुव को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल पर मौजूद लड़की ने मीठी-मीठी बातों से बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा लिया और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद लड़की और उसके साथियों ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए बार-बार पैसों की मांग की। डर और समाज में बदनामी के डर से बुजुर्ग ने करीब 6.30 लाख रुपए कई बार फोन पे और बैंक खाते के माध्यम से भेज दिए। जब आरोपियों ने लगातार उन्हें ब्लैकमेल करना जारी रखा, तो आखिरकार बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस नम्बर में करें शिकायत

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि, लोगों से अपील की है। वे ऐसे अनजान नंबरों से आने वाले कॉल से सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की निजी जानकारी या वीडियो कॉल के दौरान निजी गतिविधियां साझा न करें। यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार से ब्लैकमेल किया जाए, तो डरने के बजाय तुरंत पुलिस या साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930) पर शिकायत करें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story