Republic Day 2025 : राज्य और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन

X
राज्य और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर रायपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
रायपुर। देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में राज्य और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर रायपुर में भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारीगण, जे. सी. ओ और जवानों ने हिस्सा लिया।
मेजर जनरल संजय शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में जवानों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही कीड्डीज कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
जनरल संजय शर्मा ने दी शुभकामनाएं
जनरल संजय शर्मा ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और कैप्टन एके शर्मा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
