क्वांर नवरात्रि :  डोंगरगढ़ स्टेशन पर दशनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा, कई ट्रेनें रुकेंगी

File photo
X
फाइल फोटो
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व में दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों को रोका जायेगा। 

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान किया जा रहा है।

यहां देखें लिस्ट

रेलवे प्रशासन द्वारा इसको लेकर इन गाड़ियों के डोंगरगढ़ और रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें...राजनांदगांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री सी.आर.पाटिल : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में लिया हिस्सा, 35 कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story