CG News: भारतीय प्रशासनिक सेवा ने छत्तीसगढ़ में 11 अफसरों को किया प्रमोट, बनाया गया IAS; देखें लिस्ट

Mahanadi Bhawan
X
महानदी भवन
भारतीय प्रशासनिक सेवा ने 11 अफसरों को आईएएस के लिए प्रमोट किया है। इसको लेकर भारतीय सरकार के DOPT ने नोटिफिकेशन जारी किया है। DOPT ने साल 2021, 2022 और 2023 की रिक्तियों के आधार पर अफसरों का प्रमोशन किया है।

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा ने छत्तीसगढ़ में 11 अफसरों को आईएएस के लिए प्रमोट किया है। इसको लेकर भारतीय सरकार के DOPT ने सोमवार (3 फरवरी 2025) को नोटिफिकेशन जारी किया है। DOPT ने साल 2021, 2022 और 2023 की रिक्तियों के आधार पर अफसरों का प्रमोशन किया है।

आईएएस पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में हीना अनिमेश नेताम, अश्विनी देवांगन, डॉ रेनुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय कुमार अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार सार्वा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, तनुजा सलाम और डॉ. संतोष कुमार देवांगन शामिल हैं।

  • राज्य राजस्व मंडल के सदस्य ए. कुलभूषण टोप्पो (2003 बैच) को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का नया निदेशक बनाया गया है।
  • अलरमेलमंगई डी को वित्त विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • गृह सचिव उमेश कुमार अग्रवाल (2004 बैच) को ऊर्जा सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • कृषि सचिव धनंजय देवांगन को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव नीलम नामदेव एक्का (2005 बैच) को आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। उन्हें विमानन निदेशालय में निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
  • सहकारी समितियों के पंजीयक हिम शिखर गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • भास्कर विलास संदीपन (आईएएस 2011) को छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है। उन्हें कृषि विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • कबीरधाम के अपर कलेक्टर और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी जीवन किशोर ध्रुव को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है।
  • 2012 बैच की आईएएस अधिकारी पुष्पा साहू को खनिज संसाधन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें छत्तीसगढ़ के संस्कृति और पर्यटन विभाग में उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • कोरबा के अपर कलेक्टर और 2012 बैच के आईएएस अधिकारी संजय अग्रवाल को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है।
  • 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रभात मलिक को संस्थागत वित्त का संचालक नियुक्त किया गया है। उन्हें रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (आरएससीएल) के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक का प्रभार भी दिया गया है।
undefined

undefined

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story