राधास्वामी नगर में गंदे पानी की समस्या : संक्रामक बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, जल्द निजात दिलाने महापौर से की चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राधास्वामी नगर की समस्याओं को लेकर जनविकास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी के साथ आईपी शर्मा ने महापौर मीनल चौबे से मुलाकात की। उन्होंने महापौर को बताया कि, बसस्टैण्ड और टिकरापारा नाले का गंदा पानी दूधाधारी मठ के खेत से होकर राधास्वामी नगर की तरफ जाता है।
सर्वोदय स्कूल से कॉलोनी वाली रोड में नाले का गंदा पानी ओवर फ्लो होने से आसपास के घरो में घुस जाता है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी निगम और कलेक्टर कार्यालय में की जा चुकी है। इस समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। नालियों की सफाई सही ढंग से नहीं होने से कॉलोनीवासियों पर गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
गंदे पानी के कारण संक्रामक बीमारियों का बना है खतरा
बस स्टैंड, मेन रोड हनुमान मंदिर के पास पहले से निर्मित प्रचलित नाला सकरा जर्जर अवस्था में होने के कारण जल भराव की समस्या हो रही है। इस वजह से कॉलोनीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। नियमित रूप से नाली और सड़क सफाई के लिए दो-दो कर्मचारीयों की ड्यूटी प्रतिदिन लगाने की भी आवश्यकता है।
नए लगे बिजली खंभों पर लाइट लगाने की मांग
राधास्वामी नगर में कई साल पहले निगम द्वारा रोड बनाया गया है जो कि नल जल योजना और अन्य कार्यों से खुदाई के कारण बहुत खराब हो गया है। यहां लगे ट्रांसफार्मर से बस स्टैंड मेन रोड पर लगे हाई वोल्टेज लाइट का कनेक्शन किया गया है जिसके कारण यहाँ पर ओवरलोड होने से कॉलोनी कई बार अंधेरे में डूब जाती है। कॉलोनी के बाहर बिजली सप्लाई को बंद करवाने और नए लगे 12 बिजली पोल पर 45 वाट लाइट लगाने की माँग की जा रही है। जिससे राधास्वामी नगरवसियों को गन्दे पानी के जलभराव, जर्जर रोड और लाइट की समस्या से निजात मिल सकेगी।
