एक्शन में रायपुर पुलिस : गुंडे-बदमाशों को अपराध से दूर रहने की दी हिदायत, कार्रवाई के दिए निर्देश

police giving advice
X
समझाइश देती हुई पुलिस
रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर 100 सदस्यीय टीम ने BSUP कॉलोनी में रेड मारी है। जहां पुलिस लोगों को गुंडे, बदमाशों को अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को पुलिस की 100 सदस्यीय टीम ने BSUP कॉलोनी में रेड मारी है। जहां पुलिस लोगों को गुंडे, बदमाशों को अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी है। साथ ही एसपी संतोष सिंह ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और लगातार पेट्रोलिंग के भी कहा है।

बाल संप्रेषण गृह से 10 अपचारी बालक फरार

राजधानी रायपुर के माना बाल संप्रेषण गृह से 10 अपचारी बालक शनिवार को फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि सभी बालक दीवार फांदकर भाग गए। सभी बालकों के ऊपर के अलग -अलग गंभीर अपराध में सजा यापता संप्रेषण गृह में बंद थे। इसके पहले भी माना बाल गृह में सजा काट संघर्ष रत अपचारी बाल फरार हुए थे। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई। अख़बार अपडेट किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story