बस में मिला 10 करोड़ का सोना : जगदलपुर से बस में रायपुर लाया गया, पुलिस की निगरानी टीम ने पकड़ा  

10 crore gold seized
X
10 करोड़ का सोना जब्त
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित बस स्टैंड में पुलिस के हाथ 10 करोड़ का सोना लगा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को 10 करोड़ का सोना पकड़ा गया है। भाठागांव स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में पुलिस को सोना मिला है। सोना जगदलपुर से रायपुर लाया गया था।

उल्लेखनीय है कि, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी के चलते पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को बस में चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ 10 करोड़ रुपयों का साना लगा है। पुलिस ने उक्त सोने को जब्त कर जीएसटी विभाग को सौप दिया है।

जेवरों का कुल वजन 12 किलो 800 ग्राम

पकड़े गए सोने का वजन 12 किलो 800 ग्राम है। इसकी बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक, सोना रायपुर के एक कारोबारी का है। पुलिस उक्त कारोबारी के र्मचारियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने अभी कारोबारी के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि, कारोबारी के कर्मचारी ये सोना लेकर कुछ दिन पहले जगदलपुर गए थे। वहां कुछ माल की डील हो गई, बचा हुआ सोना लेकर वे लौटे थे। इसी बीच चेकिंग में पकड़े गए। हालांकि जांच में पुलिस को गहनों से जुड़े कागजात नहीं दिखा पाए।

इसे भी पढ़ें...पति ने दिया तीन तलाक : एक झटके में ख़त्म हुआ दो दशक का रिश्ता, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

महंगी चूड़ियां, 15 लाख तक हार मिले

पकड़े गए आभूषणों में 10 से ज्यादा पैकेट में सोने की अंगूठियां हैं। गले में पहले जाने वाले हार 15 लाख रुपये तक की कीमत के हैं। सोने के कड़े और चूड़ियां और झुमकों के भी कई पैकेट्स मिले हैं। कई तरह के लॉकेट और चेन भी बरामद की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story