कोतवाली पुलिस एक्शन में : हिस्ट्रीशीटर रवि साहू गिरफ्तार, मोहल्ले में निकाला जुलूस 

raipur police, history sheeter ravi sahu arrest, procession
X
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रवि साहू का मोहल्ले में आतंक खत्म करने जुलूस निकाला
राजधानी रायपुर के हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उसके कालीबाड़ी स्थित घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

रायपुर। राजधानी रायपुर के हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उसके कालीबाड़ी स्थित घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का मोहल्ले में उसका आतंक खत्म करने जुलूस भी निकाला। आरोपी के विरुद्ध थानों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं।

राजधानी में एक ओर जहां लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी आदतन हिस्ट्रीशीटर जैसे आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ लोगों में उनका आतंक खत्म करने जुलूस भी निकाल रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को गिरफ्तार कर उसका मोहल्ले में जुलूस निकाला है। पुलिस को रवि के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह अवैध रूप से शराब और गांजा बेच रहा है। इस शिकायत पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और पैदल घुमाकर उसका जुलूस निकाला, ताकि लोगों में उसका खौफ खत्म हो।

जिलाबदर की सजा खत्म होने के बाद पहुंचा था रायपुर

रवि के खिलाफ दिसंबर 2023 में जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी। उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 80 प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें 57 प्रकरण चोरी, मारपीट, हत्या की कोशिश के साथ नारकोटिक्स एक्ट तथा जुआ के हैं। इसके अलावा 23 मामले प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत दर्ज हैं। जिला दंडाधिकारी ने रवि के अपराधों की लंबी लिस्ट को देखते हुए उसे एक वर्ष के लिए रायपुर जिले तथा जिले के सरहदी जिलों में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाते हुए जिलाबदर का आदेश दिया था। पुलिस के अनुसार रवि की जिलाबदर की सजा अवधि खत्म हो गई है, लेकिन घर लौटने के बाद उसने फिर से शराब और गांजा की बिक्री शुरू कर दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story